Adityapur chase mascot unveiled: 36 वाँ नेशनल अंडर 9 चेस प्रतियोगिता के ऑफिशियल मैस्कॉट “दिरी” का अनावरण

Adityapur:सरायकेला- खरसावां जिला चेस एसोसिएशन को आगामी 36 वे नेशनल अंडर 9 बॉयज एवं गर्ल्स के प्रतियोगिता के आयोजन की मेजबानी प्राप्त हुई है. आगामी 2 से 8 नवंबर तक सरायकेला जिले के चांडिल स्थित वेव इंटरनेशनल रिसोर्ट में प्रतियोगिता आयोजित होगी, इसे लेकर ऑफिशियल मैस्कॉट दिरी का अनावरण किया गया।

ये भी पढ़े:-Adityapur Theft in house : बंद पड़े घर में लाखों की चोरी, पूरा परिवार दुर्गा पूजा मनाने गया था पश्चिम बंगाल

सरायकेला -खरसावां जिला चेस एसोसिएशन द्वारा 36 वे नेशनल अंडर 9 चेस प्रतियोगिता के मेजबानी को लेकर बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है. संगठन द्वारा प्रतियोगिता प्रचार -प्रसार के उद्देश्य से आदित्यपुर स्थित जियाडा भवन में  प्रतियोगिता के ऑफिशियल मैस्कॉट दिरी का अनावरण सरायकेला चेस एससोशियेशन के संरक्षक सह जियाडा के प्रबंध निदेशक प्रेम रंजन द्वारा किया गया, इस मौके पर अध्यक्ष मनोज कुमार, प्रतियोगिता के निदेशक नंद कुमार सिंह, सचिव अजय कुमार भी मौजूद रहे. बताया गया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा किया जाएगा. सात दिवसीय इस के प्रतियोगिता में देशभर से 600 से भी अधिक प्रतिभागी बच्चे शामिल होंगे. वहीं सरायकेला जिला चेस एसोसिएशन को वाइल्ड कार्ड एंट्री अधिकार प्राप्त होगा, जिससे स्थानीय प्रतिभागी सीधे प्रतियोगिता में शामिल हो सकेंगे. झारखंड में आयोजित हो रहे इस 36 वे नेशनल अंडर 9 चेस प्रतियोगिता को झारखंड थीम पर सजाने का प्रयास किया गया है, इस प्रतियोगिता में शामिल सफल प्रतिभागी आगे एशियाई और अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में शामिल हो सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *