Adityapur CM injured: मुख्यमंत्री चंपई सोरेन महागठबंधन दल की बैठक के बाद कैसे हो गए चोटिल?  देखें वीडियो

सरायकेला: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन रविवार शाम आदित्यपुर स्थित एक निजी होटल में लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की आयोजित बैठक के दौरान हल्के चोटिल हो गए।
ये भी पढ़ें: Adityapur Cm Champai Soren in Ambedkar jayanti: अंबेडकर जयंती पर बोले मुख्यमंत्री चंपई सोरेन संविधान और लोकतंत्र बचाने की जरूरत, केंद्र सरकार पर हमला कहा गारंटी है किस चिड़िया का नाम
देखे वीडियो
सीएम बैठक के उपरांत होटल के हॉल से बाहर निकल रहे थे। मुख्यमंत्री जैसे से गेट से बाहर निकले उनके सर पर फूल से सजा तोरण द्वार गिर गया। जिसकी वजह से मुख्यमंत्री को हल्की चोट लगी. घटनाक्रम के अनुसार महागठबंधन दल की बैठक समाप्त कर जब मुख्यमंत्री बैंक्विट हॉल के गेट से बाहर निकल रहे थे ,तभी गेट के पास तोरण द्वार लगा था, मुख्यमंत्री को सुरक्षा घेरे में रखा गया था इस बीच किसी ने गेट को अंदर की जगह बाहर खोल दिया। जिसकी वजह से उनके सर पर गेट गिर गया। इस घटना में सीएम के सर पर चोट लगी है। घटना के बाद तुरंत मुख्यमंत्री को होटल के कमरे में ले जाया गया, जहां मेडिकल टीम द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया गया हैं.
फोम और फूल सजे होने के चलते गंभीर चोटिल होने से बचे
होटल के बैंक्वेट हॉल के बाहर सजे तोरण द्वार में फोम फूल और पत्ती सजी थी, जिसके चलते मुख्यमंत्री के सर पर गंभीर चोट नहीं लगी, हालांकि  इस घटना के बाद कुछ देर के लिए वहां अफरा तफरी का माहौल देखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *