कांग्रेस कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार पर असामाजिक तत्वों द्वारा जानलेवा हमले में मारपीट कर घायल किए जाने के मामले को लेकर कांग्रेसियों ने एक जुटाता दिखाई है।

घटना को लेकर कांग्रेस द्वारा आपातकालीन बैठक का आयोजन आदित्यपुर रेलवे कॉलोनी स्थित शिव मंदिर हॉल में आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में जुटे कांग्रेसियों ने अंबुज कुमार पर जानलेवा हमला का विरोध करते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। बैठक के बाद कांग्रेसजन आदित्यपुर थाना पहुंचे जहां गहमागहमी के माहौल में थाना प्रभारी विनोद तिर्की के साथ वार्ता की गई। कांग्रेस जनों ने थाना प्रभारी को 48 घंटे के अंदर हमला मामला में शामिल दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की। जिस पर थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है, दोषी पाए जाने पर एक युवक को पुलिस द्वारा जेल भी भेज दिया गया है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेताओं ने अंबुज कुमार के बेदाग छवि को ध्यान में रखते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर इंटक प्रदेश महासचिव राणा सिंह, कपाली नगर परिषद के उपाध्यक्ष सरवर आलम , फिरोज सरदार अवधेश सिंह नगर अध्यक्ष राहुल यादव रमाशंकर पांडे ,मनमोहन सिंह, अखिलेश तिवारी, सानुर रहमान, मो.रिजवान, राम विचार राय, मिसिर बाँसरियार, झरना मन्ना, संगीता प्रधान आदि मौजूद रहे।