Adityapur councillor allegations: डब्ल्यू टाइप फ्लैट सर्वे मामले में पूर्व मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप से निवर्तमान पार्षद के विरुद्ध षड्यंत्र, नगर निगम व एजेंसी के विरुद्ध लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप
Adityapur: आदित्यपुर आवास बोर्ड के डब्ल्यू टाइप फ्लैट री-डिवेलपमेंट सर्वे के विरुद्ध मुखर होकर विरोध करने जनता की आवाज बन कर सरकार तक पहुंचाने का खामियाजा वार्ड 18 के निवर्तमान पार्षद रंजन सिंह को उठाना पड़ रहा है. निवर्तमान पार्षद ने सर्वे मामले में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के हस्तक्षेप कराए जाने के बाद तथाकथित लोगों पर षड्यंत्र करने का आरोप लगाया है।
वार्ड 18 के निवर्तमान पार्षद रंजन सिंह ने समर्थकों के साथ डब्ल्यू टाइप नेताजी सुभाष पार्क में बताया कि सुभाष पार्क देखरेख करने वाली एजेंसी सुधा एंटरप्राइजेज द्वारा बीते 11 जुलाई को आदित्यपुर नगर निगम अपर नगर आयुक्त को आवेदन देकर पार्क जिम्मे में लेते हुए पार्षद द्वारा पार्क में संचालित कार्यालय को खाली करने की शिकायत की गई है. देखरेख करने वाले सुधा इंटरप्राइजेज एजेंसी के प्रोपराइटर उपेंद्र सिंह ने 7 जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के प्रस्तावित कार्यक्रम के ठीक 3 दिन बाद यानि 11 जुलाई को उक्त आवेदन दिया गया है. सुधा इंटरप्राइजेज एजेंसी द्वारा पार्क के मुख्य गेट पर तालाबंदी भी की जा रही है जिसका निवर्तमान पार्षद एवं समर्थकों ने विरोध किया है .निवर्तमान पार्षद रंजन सिंह ने बताया कि सुधा इंटरप्राइजेज एजेंसी को 19 अप्रैल 2022 को 2 वर्ष पूर्व ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस के नाम पर नेताजी सुभाष पार्क जिम्मे दिया गया है। इस बीच 2 वर्ष तक एजेंसी द्वारा पार्क में साफ- सफाई, रखरखाव संबंधित कार्य पूरी तरह ठप्प रखा गए हैं। वही अचानक पार्क एवं पार्षद कार्यालय खाली करने की बात कहीं जा रही है जो षड्यंत्र की ओर इशारा करती है। रंजन सिंह ने मामले को लेकर स्थानीय लोगों के साथ आंदोलन के रणनीति तैयार की है।
एजेंसी ने हटा लिए पार्क में लगे उपकरण
वार्ड 18 के निवर्तमान पार्षद रंजन सिंह ने बताया कि सुधा एंटरप्राइजेज एजेंसी ने नगर निगम द्वारा तैयार किए गए नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क में लगाए गए सभी सीसीटीवी कैमरा, बच्चों के लिए झूले, फाउंटेन- फव्वारा हटा लिए है . इन्होंने बताया कि निजी खर्च पर वर्षों से पार्क की रख-रखाव करवा रहे हैं. वही पार्क में स्थित कार्यालय से वार्ड के नागरिकों के कार्य एवं सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जाता है. जो काफ़ी जन उपयोगी है. निवर्तमान पार्षद के साथ विरोध जताने वालों में हेमकांत झा, पंकज श्रीवास्तव, निरंजन शर्मा ,देवकीनंदन पांडे ,शशी झा, रविशंकर मिश्रा, शिवराम शर्मा, कमलेश कुमार, उपेंद्र सिंह ,मुकेश सिंह, राधा मोहन शर्मा, सतीश राय, बबलू सिंह, विवेक सिंह, संतोष सिंह आदि शामिल थे।