आदित्यपुर: आदित्यपुर थाना क्षेत्र के रेन बसेरा कॉलोनी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक व्यक्ति का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला।

ये भी पढ़े:-आदित्यपुर: गेस्ट हाउस के बंद कमरे में फांसी लगाकर 22 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या
मृतक की पहचान राउंड्री स्टीवेन्सन( 48 वर्षीय) के रूप में की गई है, जो एक सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत था। वह अपनी पत्नी और 8-10 पालतू कुत्तों के साथ इसी मकान में किराए पर रहता था। घटना के बाद से उसकी पत्नी लापता है, जिसे पुलिस ढूंढ़ने में जुटी हुई है।
मकान मालिक ने बताया कि उन्हें जानकारी पीछे की बिल्डिंग में रहने वाली एक महिला ने दी। महिला ने बताया कि मकान के अंदर कुछ गड़बड़ी है और किसी के आत्महत्या करने की आशंका है। सूचना मिलते ही मकान मालिक ने पुलिस को खबर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग रेस्क्यू टीम की मदद से शव को नीचे उतारा गया।स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर दहशत और चर्चा का माहौल है। लोग यह भी सवाल उठा रहे हैं कि आखिर घटना के बाद मृतक की पत्नी अचानक कहां गायब हो गई।पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए छानबीन की जा रही है। मृतक की पत्नी का मोबाइल नंबर ट्रैक किया जा रहा है ताकि उसकी लोकेशन का पता चल सके। पुलिस का कहना है कि सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।

आदित्यपुर थाना क्षेत्र में इस तरह की आत्महत्या की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। बीते दिनों भी कई युवकों द्वारा मानसिक तनाव, नशे की लत या पारिवारिक कलह के कारण आत्महत्या करने के मामले दर्ज किए गए थे। पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है और जल्द ही इसकी असली वजहों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

