Adityapur Criminal arrested with weapons: अपराध की योजना बनाते पाँच अपराधी हथियार सहित गिरफ्तार

Adityapur:आदित्यपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पाँच अपराधियों को हथियार सहित गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई आदित्यपुर थाना कांड संख्या-289/25 आर्म्स एक्ट एवं बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत की गई।

ये भी पढ़े:- Adityapur: पुलिस ने हथियार खरीद-बिक्री करते एक को किया गिरफ्तार, पिस्टल और गोलियां बरामद

पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने इस उपलब्धि पर प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि सरायकेला-खरसावां जिलेभर में अपराध नियंत्रण और अवैध हथियार बरामदगी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सूचना मिली कि राममडैया बस्ती के पास दो युवक बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर करण कुमार सिंह और टुनू लोहार को एक देशी कट्टा सहित दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने अपने तीन साथियों करण राय, अंगद कुमार और गोपाल दास उर्फ चौड़ा के पास भी हथियार होने की बात स्वीकार की। तत्पश्चात पुलिस ने छापेमारी कर तीनों को एक (0.315) राइफल और एक गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया।  बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है। इनमें टुनू लोहार पर हत्या और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं, वहीं गोपाल दास लूट और चोरी के कई मामलों में आरोपी रहा है। अंगद कुमार और करण कुमार पर भी पूर्व में विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस ने कार्रवाई में एक लोहे का देशी कट्टा, एक (0.315) राइफल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। इस सफल कार्रवाई में आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की सहित कई पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल शामिल रहे।

 

http://Adityapur Police Success: आदित्यपुर पुलिस ने हत्या और लूट के मामलों में की बड़ी कार्रवाई, 6 आरोपी गिरफ्तार