Adityapur:आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी क्रॉस लिमिटेड ने अपने सामाजिक दायित्व के तहत रविवार को आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में दूसरा वार्षिक रक्तदान शिविर आयोजित किया। शिविर का मुख्य उद्देश्य शहर के जरूरतमंद मरीजों और कामगारों तक रक्त उपलब्ध कराना था।
शिविर का शुभारंभ कंपनी के डायरेक्टर कुणाल राय ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं, कंपनी के जीएम एचआर रमाकांत गिरी ने बताया कि हर साल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है और इस बार 150 यूनिट से अधिक रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी कंपनी की सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति समर्पण को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि क्रॉस लिमिटेड न केवल औद्योगिक विकास बल्कि सामाजिक सरोकारों में भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रही है।
ये रहे मौजूद:-
इस अवसर पर कंपनी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे जिनमें कंपनी सेक्रेटरी सुश्री देबोलीना, क्वालिटी एश्योरेंस जीएम पवन मेहर, एचआर मैनेजर राजेश प्रधान, मैनेजर एडमिन बलराम कुमार, असिस्टेंट मैनेजर रिभु राय, श्रीकांत कुमार, अरविंद कुमार, संजय कुमार, दीपक कुमार, प्रदीप कुमार, सुनील कुमार, आतिर, सुमित्रा, अमित, पीयूष कुमार सहित कई अन्य कर्मचारी शामिल रहे।वहीं, वीभीडीए की ओर से सुनील मुखर्जी, कमल कुमार एवं उनकी टीम ने भी शिविर में योगदान दिया।








