Adityapur Durga Puja Traffic management: आदित्यपुर में दुर्गा पूजा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग का एसपी ने लिया जायजा

आदित्यपुर : दुर्गा पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन सतर्क दिख रहा है। सरायकेला जिले के पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने आदित्यपुर एम टाइप प्रवीण सेवा स्मृति संस्थान दुर्गा पूजा पंडाल सहित आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया और ट्रैफिक व पार्किंग व्यवस्था का जायजा लिया। 

ये भी पढ़े:-Saraikela DC memorandum: दुर्गा पूजा में ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग एवं स्ट्रीट वेंडरो के स्थान चिन्हित करने उपायुक्त से मिले पुरेंद्र

इस दौरान उन्होंने जयप्रकाश उद्यान और राममड़ैया बस्ती को वाहन पार्किंग स्थल के रूप में चयनित किए जाने की जानकारी दी। एसपी ने आदित्यपुर थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि पार्किंग स्थल पर लाइट की व्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही, सड़कों पर अव्यवस्थित ढंग से वाहनों की पार्किंग पर रोक लगाने का सख्त आदेश दिया। 

एसपी मुकेश लुनायत ने कहा कि खरकई ब्रिज से लेकर गम्हरिया थाना तक विशेष तौर पर ट्रैफिक की सख्त निगरानी रहेगी। इसके लिए पुलिस बल की तैनाती के साथ बैरिकेडिंग और यातायात व्यवस्था को मजबूत किया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता पर होगी। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर सेवइयां, ट्रैफिक प्रभारी डीएसपी अजय तिवारी और आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की भी मौजूद थे। पुलिस प्रशासन ने अपील की है कि श्रद्धालु निर्धारित पार्किंग स्थल का ही उपयोग करें और यातायात नियमों का पालन करें। 

http://Adityapur SP traffic and parking system review: दुर्गा पूजा पंडालो की सुरक्षा,  ट्रैफिक -पार्किंग व्यवस्था जायजा लेने पहुंचे एसपी, प्रभारीयो को दिया निर्देश