
दुसाध समाज के पारिवारिक मिलन समारोह में शामिल हुए आम और खास
Adityapur: राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व बिहार के पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने कहा कि इस वर्ष सितंबर-अक्टूबर में होने वाले बिहार विस चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार की आलोचना करते हुए कहा कि नितिश कुमार डी रेल हो गए हैं और उन्हें बिहार की सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.पूर्व मंत्री सुरेश पासवान अखिल झारखंड दुसाध महासभा सरायकेला- खरसावां की ओर से आदित्यपुर स्थित जयप्रकाश उद्यान में आयोजित पारिवारिक मिलन समारोह सह वनभोज में बोल रहे थे।

इन्होंने कहा कि आसन्न बिहार विस चुनाव में आम जनता मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को बिहार की सत्ता से बाहर करने तथा युवा नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में नई सरकार बनाने का काम करेगी. क्योंकि आम जनता उम्मीद भरी नजरों से तेजस्वी यादव की ओर देख रही है. श्री पासवान ने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्ववाली बिहार की भावी सरकार माई-बहन सम्मान योजना के तहत 25 सौ रूपये देने, 200 यूनिट फ्री बिजली देने तथा दो लाख रुपये तक के सभी प्रकार के ऋण को माफ करने का काम भी करेगी. चतरा विधानसभा से लोक जनशक्ति पार्टी के विधायक और समारोह के विशिष्ट अतिथि जनार्दन पासवान ने कहा कि समाज के लोग एकजुट होकर अपने समाज प्रत्याशियों को वोट करें तो झारखंड के केवल नौ आरक्षित सीट पर ही नहीं बल्कि कई अन्य सामान्य सीट पर भी पासवान समाज के प्रत्याशी विजय हो सकते हैं.

झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष सह समारोह का विशिष्ट अतिथि संजय लाल पासवान ने कहा कि आवास बोर्ड में आवास के लिए ऑनलाइन आवेदन खुला है जो लोग आवास लेना चाहते हैं वह ऑनलाइन आवेदन करें उन्हें विभाग के आवास उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा. कार्यक्रम में अखिल झारखंड दुसाध महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष सह विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्ति आईजी रामचंद्र राम, उद्योगपति और समाजसेवी राजेंद्र कुमार, सेवानिवृत मुख्य अभियंता शंभू पसवान, गुप्तेश्वर प्रसाद, माधव प्रसाद, कौशल किशोर, राजेंद्र कुमार, अनिल कुमार, जयप्रकाश पासवान, डॉ अंजनी भूषण, डॉ योगेश, डॉ कल्याण, डॉ रतन कुमार, डॉ कुंदन, डॉक्टर रश्मि, राजद महिला नेत्री शारदा देवी, नवल किशोर, पासवान, अजीत प्रसाद, नथुनी पासवान ,गौरी देवी, विद्यासागर प्रसाद, प्रोफेसर सज्जन कुमार, महेंद्र पासवान, हरदेव प्रसाद
कार्यक्रम सफल बनाने में इनका योगदान रहा:-
अध्यक्ष सरयू पासवान, उमाशंकर राम ,रामाशीष राम, जवाहरलाल पासवान, रामचंद्र पासवान, आरपी राही, रामाशीष राम, रंजीत दास महेश राम, छोटेलाल पासवान, लक्ष्मण प्रसाद, प्रेमचंद कुमार, प्रमोद कुमार,शंभू कुमार, रविशंकर पासवान, संजीव रंजन उर्फ छोटू पासवान, राजीव रंजन, सिपाही पासवान, विनोद राम, हरिचरण राम, बबलू कुमार, रजनीकांत पासवान, राजकुमार अंबेडकर, गुरुदत्त प्रसाद