Adityapur:आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आशियाना चौक के पास सूरज गोप नामक युवक ने नशे की हालत में धौस जमाने को लेकर रविवार शाम हवाई फायरिंग की है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद आदित्यपुर पुलिस मौके पर पहुंची और फायरिंग करने वाले युवक सूरज गोप को हिरासत में ले लिया है बताया जाता है कि आशियाना सालडीह बस्ती निवासी सुभाष प्रमाणिक के लोगों पर धाक जमाने उद्देश्य से सूरज गोप ने फायरिंग की। गौरतलब हैं कि सुभाष प्रमाणिक जो फिलहाल जेल में है। उससे सूरज गोप की पुरानी रंजिश है।इससे पूर्व भी आरोपी युवक सूरज गोप आशियाना पेंटर दुकान में फायरिंग घटना को अंजाम दिया था।थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया है कि पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।