Adityapur: आदित्यपुर थाना मांझी टोला में रविवार देर शाम अपराधियों ने दीपांकर भुईया उर्फ भोला को गोली मार दी. गोली दीपांकर के पैर में लगी है और उन्हें तत्काल टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.


पुराने रंजिश मे मारी गोली
बताया जाता है कि दीपांकर भुंईया उर्फ भोला का स्थानीय सुभाष प्रमाणिक गिरोह के साथ रंजिश चल रहा है। अपराधी सुभाष प्रमाणिक पर गोली चालन मामले में वह जेल की सजा काट चुका है। इसी रंजिश के चलते उसे पर गोली चली है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है।








