आदिवासी कल्याण समिति के तत्वाधान में दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पहुंचे थाना प्रभारी एवं पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष
Adityapur:आदित्यपुर -2 रोड नंबर 18 आजाद मैदान में आदिवासी कल्याण समिति कुलुपटांगा के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन शनिवार को उद्घाटन के साथ शुरू हुआ।
ये भी पढ़े:- Adityapur Football Tournament: आदिवासी कल्याण समिति के दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट में टीमों ने दिखाया दमखम

आदिवासी कल्याण समिति कुलपटांगा के द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन 20 सितंबर से शुरू हुआ। जिसका समापन 21 सितंबर को होगा। शनिवार को फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह व आरआईटी थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने फुटबॉल किक मारकर किया।इस मौके पर उद्घाटन सत्र के साथ अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. उद्घाटन कार्यक्रम के मौके पर मुख्य अतिथि पुरेन्द्र नारायण सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आजाद स्पोर्टिंग मैदान शुरू से खेल प्रतिभा को बढ़ाने। खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से काफी उपयोगी रहा है। लिहाजा मैदान को स्टेडियम के रूप देने का प्रयास किया जाएगा। इन्होंने कहा कि मैदान में हरे- भरे घास लगाए जाएंगे. ताकि यहां खिलाड़ियों को खेल सुविधा प्राप्त हो और राज्य स्तर के भी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन यहाँ हो सके. आरआईटी थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने खिलाड़ियों एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से खेल प्रतिभा को मंच मिलता है, इन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहां की वे पूरी मेहनत और लगन के साथ खेल ताकि एक दिन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी ख्याति स्थापित कर सके।उद्घाटन के मौके पर सम्मानित अतिथियों में समाजसेवी राकेश कुमार, झामुमों नगर अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान,पूर्व वार्ड पार्षद मालती देवी, आदिवासी कल्याण समिति के अध्यक्ष राजू सरदार, बिरजू पूर्ति , दिवाकर झा, खिरोद सरदार, मुख़्य संरक्षक लालबाबू सरदार आदि मौजूद रहे.टूर्नामेंट का संचालन सह-सचिव महादेव महतो कर रहे थे.वही दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता सफल आयोजन में उपाध्यक्ष बोंज गोप, आलोक कैबर्तो, उमेश महतो ,दिनेश महतो समेत आदिवासी कल्याण समिति के सभी सदस्यों की अहम भूमिका है।


32 टीम में ले रही भाग, 65 हज़ार व ट्रॉफी प्रथम पुरस्कार
दो दिवसीय फुटबाल के इस कुंभ में पूरे कोल्हान प्रमंडल से कुल 32 टीम में शामिल हो रही है। जिसमें रविवार को फाइनल मुकाबले के बाद विजेता टीम को 65 हज़ार नगद एवं ट्रॉफी, उपविजेता को 45 हजार नगद एवं ट्रॉफी, तीसरे एवं चौथे स्थान पर आने वाली टीमों को 21-21 हजार रुपए नगद समेत ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा.इस फुटबाल टूर्नामेंट में मैच देखने दर्शकों की भीड़ लगी रही।