Adityapur: झारखंड मुक्ति मोर्चा के सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी गणेश महाली गुरुवार की सुबह अपने जनसंपर्क अभियान के क्रम में समाजसेवी संजीव सिंह उर्फ बबुआ सिंह के आदित्यपुर स्थित घर पर पहुंचे। वहां इन्होंने लोगों की जनहित सेवा के लिए बबुआ सिंह से समर्थन देने की मांग की।

इस दौरान बबुआ सिंह के नेतृत्व में वहां मौजूद लोगों द्वारा गणेश महाली का जोरदार अभिनंदन किया गया। साथ ही, मौके पर श्री महाली को पूर्ण समर्थन का भरोसा दिया। इस दौरान इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी गणेश महली ने आदित्यपुर एस टाइप कॉलोनी में पदयात्रा कर लोगों से अपने पक्ष में वोट की अपील की। जहां स्थानीय लोगों लोगों ने इंडिया गठबंधन प्रत्याशी गणेश महाली को समर्थन देने की बात कही है।