आदित्यपुर: झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने शनिवार को आदित्यपुर का दौरा किया, जहां उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण संपदाओं का निरीक्षण किया। अध्यक्ष ने प्रमंडलीय कार्यालय के लिए चिन्हित की गई भूमि और पहले से निर्मित फ्लैटों का जायजा लिया, ताकि बोर्ड की संपत्तियों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित किया जा सके।

निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते हुए संजय लाल पासवान ने बोर्ड की भविष्य की योजनाओं का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आदित्यपुर, बागबेड़ा और गोविंदपुर सहित अन्य क्षेत्रों में बोर्ड द्वारा आवंटित किए गए पुराने फ्लैट्स, मकानों और भूखंडों की स्थिति की समीक्षा की गई है।पासवान ने स्पष्ट किया कि बोर्ड द्वारा पूर्ण रूप से निर्मित हो चुके फ्लैट्स का आवंटन अब लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा, जिससे आवंटन प्रक्रिया में पूरी तरह पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि आवंटन के लिए शेष बची खाली भूमि का वितरण भी जल्द ही ऑक्शन (नीलामी) और लॉटरी के जरिए किया जाएगा। अध्यक्ष ने बोर्ड की संपत्तियों पर अतिक्रमण को लेकर सख्त रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि आवास बोर्ड की खाली पड़ी अतिक्रमित भूमि को खाली कराने पर गंभीर चर्चा चल रही है। विभागीय कार्रवाई और बार-बार नोटिस देने के बावजूद जो लोग भूमि खाली नहीं करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इसके अलावा, जिन लोगों ने आवास बोर्ड द्वारा निर्मित फ्लैटों में जबरन कब्जा जमा लिया है, उन्हें भी तुरंत घर खाली करना होगा।
एक बड़ी घोषणा करते हुए श्री पासवान ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार, आम जनता तक नई और पुरानी योजनाओं को जल्द से जल्द पहुंचाने का काम किया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि आवास बोर्ड ने राज्य भर में जर्जर भवनों और फ्लैटों के जीर्णोद्धार (रेनोवेशन) के लिए एक प्रस्ताव भी पारित किया है, जिसमें कुल 60 परियोजनाएं शामिल हैं। इन परियोजनाओं की शुरुआत शीघ्र ही की जाएगी, जिससे पुराने आवासों को नया जीवन मिल सके और वे रहने लायक बन सकें। बोर्ड ने यह भी निर्णय लिया है कि प्रदेश में हर जगह मकान, दुकान के साथ जमीन का आवंटन किया जाएगा। खासकर गरीबों के लिए आशियाना बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। श्री पासवान ने जोर देकर कहा कि बोर्ड जनहित में काम करने को प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर बोर्ड के सचिव विनय मनीष लकड़ा, विधि पदाधिकारी मनोज, प्रभारी कार्यपालक अभियंता अरशद हुसैन सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

