Adityapur (आदित्यपुर-2), रोड नंबर 13 और 14 में झारखंड राज्य आवास बोर्ड के भूखंडों पर वर्षों से चले आ रहे अतिक्रमण के मामले में झारखंड हाईकोर्ट के कड़े आदेश के आलोक में, गुरुवार को एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया और मूल आवंटियों को उनके भूखंडों का कब्जा दिलवाया गया।
यह कार्रवाई मजिस्ट्रेट और भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में हुई, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। आवास बोर्ड ने प्लाट संख्या एम -4, एम 7 और एम 12 पर सफलतापूर्वक कब्जा दिलाया। गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को जब बोर्ड की टीम कब्जा दिलाने पहुंची थी, तो स्थानीय पूर्व वार्ड पार्षद और कुछ लोगों ने इसका जोरदार विरोध किया था, जिसके कारण माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था।
गुरुवार के अभियान में गम्हरिया अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार, आवास बोर्ड के कार्यपालक अभियंता अरशद हुसैन, मजिस्ट्रेट सुनील चौधरी और जिला पुलिस बल मौजूद रहे। यहाँ आवास बोर्ड के कुल 20 प्लॉट हैं। कार्रवाई के बाद अब तक 7 आवंटियों को उनके भूखंडों पर कब्जा मिल चुका है। हालांकि, अन्य 13 भूखंड अभी भी पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त नहीं हुए हैं। आवास बोर्ड और जिला प्रशासन हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए, शेष भूखंडों को भी जल्द से जल्द कब्जा मुक्त कराने की दिशा में कार्रवाई कर रहे हैं।