आदित्यपुर: रामनवमी की दशमी को धूमधाम से आदित्यपुर में रामनवमी जुलूस निकला. इस दौरान सड़कों पर खेल तमाशे खूब हुए. आग का गोला निकालते हुए रामभक्त एरीना की ओर आगे बढ़ रहे थे, जिसे देखने के लिए सड़कों पर महिलाओं और पुरुषों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी. केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा कमेटी के द्वारा फुटबॉल मैदान में रात 8 बजे से शौर्य प्रदर्शन किया जिसे देखने लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा.
इसे भी पढ़ें:- http://मोदी सरकार के लोकतंत्र का गला घोंटने के विरुद्ध चरणबद्ध आंदोलन करेगी युवा कांग्रेस – प्रीतम बांकिरा
अखाड़ों से लेकर सड़क हुआ राममय
रामनवमी विसर्जन जुलूस के उपलक्ष्य पर विभिन्न अखाड़ों द्वारा निकाले गए भव्य विसर्जन जुलूस और झांकी से अखाड़ों से लेकर सड़क रामायण दिखा हालांकि इस दौरान कई अखाड़ों द्वारा आज के खेल का प्रदर्शन किया गया. जो पूर्व में केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा द्वारा प्रतिबंधित किया गया था. शाम से शुरू हुआ अखाड़ा प्रदर्शन का कार्यक्रम आदित्यपुर फुटबॉल मैदान में लगातार जारी है.