इसरो के अध्यक्ष के नेतृत्व में उद्यमियों की टीम पहुँची आदित्यपुर थाना
Adityapur :आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के छठे चरण (बॉस्को नगर के पास) में स्थित शांति सीमेंट कंपनी में मंगलवार तड़के लगभग दो बजे चोरी की घटना घटित हुई. इस दौरान चोर अपने साथ लगभग चार टन माल (रड तथा अन्य समान) लेकर भागने में सफल रहे, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग दो लाख रुपये बतायी जाती है.
घटना को अंजाम देने के क्रम में उनके द्वारा कंपनी के गॉर्ड के साथ मारपीट की गई तथा बिजली के पैनल रुम का ताला तोड़ने के साथ-साथ गार्ड के मोबाईल फोन भी छीन लिया गया. वहीं, सूचना मिलने पर आदित्यपुर पुलिस की टीम को देखकर अज्ञात चोर वहाँ से भाग खड़े हुए.उक्त कंपनी न्यू हाऊसिंग कॉलोनी, आदित्यपुर-1 निवासी पियूष नागोलिया की बतायी जाती है. इस संबंध में कंपनी के मैनेजर विवेक आनन्द के द्वारा आदित्यपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. घटना को लेकर स्थानीय उद्यमियों और भय और दहशत का माहौल व्याप्त है.

इसरो के अध्यक्ष के नेतृत्व में उद्यमियों की टीम पहुँची आदित्यपुर थाना
वहीं, इसरो के अध्यक्ष रुपेश कतरियार के नेतृत्व में उद्यमियों की टीम आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार तिर्की से मिली तथा उनसे संबंधित मामले का त्वरित उदभेदन कराने का अनुरोध किया. इस दौरान उनके द्वारा उद्यमियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध भी किया गया. श्री कतरियार ने इस मामले में आदित्यपुर पुलिस से प्राप्त सहयोग के लिए थाना प्रभारी को धन्यवाद भी दिया.