Adityapur:आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में एमएसएमई मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित छोटे उद्योगों को ध्यान में रखते हुए कॉमन फैसिलिटी सेंटर स्थापना को लेकर इंडस्ट्रियल स्टेबिलिटी रिफॉर्म आर्गेनाइजेशन, इसरो अध्यक्ष रूपेश कतारियार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने ज़ियाड़ा रीजनल डायरेक्टर प्रेम रंजन से मुलाकात की।
इस मौके पर इसरो अध्यक्ष रूपेश कतारियार ने ज़ियाड़ा रीजनल डायरेक्टर प्रेम रंजन से विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए एमएसएमई मंत्रालय के अंतर्गत प्रस्तावित सीएफसी, कॉमन फैसिलिटी सेंटर स्थापना की मांग करते हुए इसके फायदे भी बताएं। रुपेश कतरियार ने बताया कि एमएसएमई मंत्रालय द्वारा औद्योगिक क्षेत्र एवं इंडस्ट्रियल सिटी में कॉमन फैसिलिटी सेंटर की स्थापना की जानी है, जिससे स्थानीय छोटे मध्य एवं सूक्ष्म उद्योगों को इसका बड़ा फायदा मिलेगा। कॉमन फैसिलिटी सेंटर स्थापना में 70% एमएसएमई केंद्र सरकार अनुदान प्रदान करेगी, 10% अनुदान राज्य सरकार का भी रहेगा। सीएफसी स्थापना होने से उद्योगों के लिए स्किल ट्रेनिंग, क्वालिटी चेक सर्विस, सर्टिफिकेशन सर्विस की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए स्थानीय उद्योग को ये सभी कार्य बाहर से करना पड़ता है जो एक ही स्थान पर हो सकेगा। रूपेश कतरियार ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में कॉमन फैसिलिटी सेंटर स्थापना होना औद्योगिक क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

एमएसएमई झारखंड निदेशक से मिलेगी टीम
आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में कॉमन फैसिलिटी सेंटर स्थापना की मांग को लेकर जल्द ही रांची में एमएसएमई राज्य निदेशक से इसरो की टीम मुलाकात कर 10% अंशदान के बजाय जमीन उपलब्धता की मांग करेगी ,ताकि सुगमता से सीएफसी योजना को धरातल पर उतर जा सके। इस मौके पर महासचिव संदीप मिश्रा, राजीव शुक्ला, समीर सिंह, अरविंद तिवारी ,सौरभ चौधरी, नीरज मिश्रा आदि मौजूद रहे।