Adityapur Janmastami Puja Pandal: समुद्र के बीच नाव स्वरूप भव्य पंडाल में विराजित होंगे भगवान श्री कृष्णा ,अग्रदूत संघ जन्माष्टमी पूजा पंडाल भूमि पूजन संपन्न
Adityapur: (आदित्यपुर) सालडीह बस्ती श्री श्री सार्वजनिक जन्माष्टमी पूजा अग्रदूत संघ द्वारा इस वर्ष भी धूमधाम के साथ कृष्ण जन्माष्टमी पूजन का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर यहां भव्य पूजा पंडाल का निर्माण होगा। जिसका रविवार शाम पूजा अर्चना कर भूमि पूजन संपन्न कराया गया।
सार्वजनिक जन्माष्टमी पूजा अग्रदूत संघ के अध्यक्ष स्वप्न कुमार दास ने बताया कि आगामी 26 अगस्त से 5 सितंबर तक पूजा एवं मेले का आयोजन होगा ।26 अगस्त की शाम भव्य पूजा पंडाल का उद्घाटन समारोह आयोजित होगा। इन्होंने बताया कि इस बार समुद्र के बीच नाव स्वरूप के पंडाल को कारीगरों द्वारा तैयार किया जाएगा।तकरीबन 60 फीट ऊंचे पंडाल की भव्यता देखते बनेगी। पंडाल के अंदर श्री कृष्णा लीलाओं की झांकी मूर्ति स्वरूप विराजित होगी। पंडाल का निर्माण सिंह इवेंट के द्वारा कराया जाएगा। वहीं जन्माष्टमी के उपलक्ष पर 10 दिनों तक मेला एवं मीना बाजार भी सजेगा। भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष स्वप्न दास के अलावा अजय कुमार उर्फ भंडारी महतो, नीलपदमा विश्वास, पिंटू कुमार काली, पंचमी ,सचिव कौशल लहरी, संजय गोराई, अक्षय कुमार, पुतकर केराई, कोषाध्यक्ष पवन महतो ,बाबू चंद प्रजापति, शुभम दास, अमन सिंह, सुनीता लेयांगी, संरक्षक सुभाष गोराई, देतारी मुखी, बाबू कुमार, मनोज गोराई,रतन सोनकर, किरण लहरी, चंदन मोइत्रा, शुभम दास, अक्षय कुमार ,अमित कुमार, प्रियांशु तिवारी समेत अन्य सदस्यों उपस्थित थे।