Adityapur: झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिक सप्लाई वर्कर्स यूनियन पूरे राज्य भर में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के स्मार्ट मीटर योजना का विरोध कर रही है।
आदित्यपुर विद्युत अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते
झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिक सप्लाई वर्कर्स यूनियन राज्य भर में अपने 7 सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को आदित्यपुर स्थित जियाडा विद्युत अधीक्षण अभियंता कार्यालय के समक्ष यूनियन के सदस्यों ने मांगो के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया। यूनियन के उप महामंत्री मनसफ़ अली ने बताया कि विद्युत संयंत्र निजीकरण का पुरजोर विरोध कर रहे हैं। स्मार्ट मीटर योजना को किसान मजदूर के हित में नहीं बताया. कहा की स्मार्ट मीटर लगने से ऊर्जा मित्रों को नौकरी से हटा दिया जाएगा. उनके समक्ष बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न होगी. पुरानी पेंशन योजना को दोबारा बहाल करने, विद्युत विधेयक कानून के विरोध अनुबंध एवं मानदेय पर कार्यरत कर्मियों को नियमित करने, सभी रिक्त पदों पर बहाली समेत उत्तर प्रदेश पावर कंपनी से निलंबित ढाई हजार कर्मचारियों की सेवा बहाल करने संबंधित मांगों को प्रमुखता से उठाया गया है। विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से अंचलीय सचिव सुदेश कुमार सिन्हा, देवानंद सिंह, सन्नीदेव प्रसाद, कृष्ण कुमार यादव, सुजीत कुमार, संजय कुमार, मधु कुमारी, मान बहादुर थापा, शैलेश कुमार, राजेश महतो, सनी कुजूर, प्रशांत कुमार सिंह, उदय राम ,दीपक कुमार, जमील अख्तर ,राकेश दुबे, सत्यदेव प्रकाश ,प्रमोद मसीह सुभल दे आदि उपस्थित थे।
Share this: thenews24live
Like this:
Like Loading...