Adityapur: आदित्यपुर के हरिओम नगर स्थित मां अंबे स्पोर्टिंग क्लब में इस वर्ष काली पूजा की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। पूजा पंडाल का भूमि पूजन विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ।
आयोजन समिति के अध्यक्ष सानू सिंह और अंकित शुभम ने जानकारी दी कि इस बार पंडाल को आकर्षक रूप देने के लिए दो अलग-अलग राज्यों से कारीगर बुलाए गए हैं। लगभग 12 लाख रुपये की लागत से बन रहा यह पंडाल हॉलीवुड फिल्म कंजूरिंग के थीम पर तैयार किया जा रहा है। भूतिया तर्ज पर बना यह पंडाल बच्चों और आम श्रद्धालुओं के बीच खास आकर्षण का केंद्र रहेगा।
पंडाल का भव्य उद्घाटन 19 अक्टूबर को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सरायकेला विधानसभा के विधायक चंपाई सोरेन करेंगे। आयोजन समिति ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया है। पूरे पंडाल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि श्रद्धालु शांति और सुरक्षा के साथ पूजा का आनंद ले सकें।
इस अवसर पर क्लब के संरक्षक डॉ. जे.एन. दास और मनमोहन सिंह राजपूत ने कहा कि मां काली की पूजा में भक्तिभाव के साथ-साथ सांस्कृतिक एकता और सामाजिक सद्भाव भी झलकता है। भूमि पूजन कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक दलों से जुड़े लोग भी शामिल हुए। कांग्रेस नेता राणा सिंह, बीजेपी नेता नीरू सिंह, पिंटू सिंह, प्रवीण सिंह, सुशील सिंह, दिनेश सिंह, मुन्ना सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं, भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रसाद, संतोष सिंह, वीर सिंह, अमन चौरसिया, रोशन झा, सिंटू गोराई, राहुल, धनंजय और नितीश समेत कई अन्य सदस्य भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। मां अंबे स्पोर्टिंग क्लब का यह प्रयास न सिर्फ श्रद्धालुओं को भव्य पूजा की ओर आकर्षित करेगा।
http://भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान को जन-जन तक पहुँचाने के लिए भाजपा का जनजागरण अभियान