Adityapur knife Attack: चाकूबाजी में घायल युवक लहूलुहान हालत में पहुंचा थाना, आरोपियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज

Adittapur:आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया ब्लॉक के पीछे मोती नगर में चाकू बाजी की घटना में घायल हुआ युवक लहूलुहान अवस्था में आदित्यपुर थाना पहुंचा।

अंतर्राज्यीय लुटेरा गिरोह का पश्चिमी सिंहभूम पुलिस ने किया पर्दाफाश, 2 लुटेरों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

गम्हरिया मोती नगर रोड नंबर 2 मैदान के पास रविवार देर शाम चाकू बाजी की घटना में घायल गोलू कुमार सिंह ने बताया कि पास में रहने वाले भीम यादव ने पैसों की मांग की, नहीं देने पर मारपीट करने लगा। इसके बाद मौके पर भीम यादव के पिता लालबाबू यादव और उसके साथ रवि यादव और अर्जुन यादव भी मौके पर पहुंचे जहां अर्जुन यादव ने चाकू से वार कर घायल कर दिया, साथ ही जान से मारने की धमकी दी ।घायल युवक गोलू सिंह वहां से जान बचाकर भागा और सीधा अपने परिजनों के साथ लहूलुहान अवस्था में आदित्यपुर थाना पहुंचा। जहां घायल युवक ने आरोपियों के विरुद्ध लिखित शिकायत की है। इधर पुलिस द्वारा घायल युवक गोलू सिंह को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और आगे कार्रवाई में जुट गई है।

http://Adityapur crime: अपराधियों ने चाकू से वार कर युवक को किया गंभीर रूप से घायल, नाजुक स्थिति में इलाज जारी