Adityapur: लोजपा (रामविलास) के प्रदेश सचिव सह सरायकेला-खरसावाँ के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज पासवान ने नई दिल्ली के पंचशील भवन में लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान से शिष्टाचार मुलाकात की तथा उनके साथ संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की.
ये भी पढ़ें:-Adityapur LJP State Secretary: लोजपा के प्रदेश सचिव बने मनोज पासवान

चिराग पासवान ने मनोज की बातों को गंभीरतापूर्वक सुना तथा समय-समय पर मिलते रहने का निदेश दिया. मनोज पासवान ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से सरायकेला में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होने का आग्रह किया ।उल्लेखनीय है कि मनोज पासवान दलित सेना के संस्थापक सदस्यों में शुमार रहे स्व रामविनय पासवान के पौत्र हैं, जिनके आह्वान पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान अलग-अलग समय में तीन बार आदित्यपुर आ चुके हैं.