Adityapur (आदित्यपुर) : सरायकेला ज़िले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र का कथित मानव तस्करी मामला लगातार पेचीदा होता जा रहा है। लड़की और उसके पति आरोप लगा रहे हैं कि शादी के नाम पर उनसे ₹1.20 लाख रुपये लिए गए। वहीं, आरोपित महिला पदमा तांती और युवक राम नायडू(मुँह बोला बेटा) इस मामले को मानव तस्करी नहीं बल्कि पैसों का विवाद बता रहे हैं।

पदमा तांती का कहना है कि धीराजगंज वार्ड नंबर 2 निवासी सीता लोहार ने 12 नवंबर 2024 को अपनी मर्जी से आदित्यपुर के सपड़ा स्थित शिव मंदिर में राजस्थान निवासी मुकुट नामक व्यक्ति से से शादी की थी। शादी के बाद सीता ने ससुराल से एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला था, जिसमें उसने कहा था कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है, वह खुश है और एक-दो साल बाद मायके लौट आएगी।

आरोपित महिला का कहना है कि सीता को राजस्थान छोड़ने वह खुद, उसका मुंहबोला बेटा राम नायडू समेत छह लोग गए थे। वहां सीता के पति ने ₹20,000 दिए थे, जिसे मायके वालों तक पहुंचाना था, लेकिन वह रकम यात्रा व अन्य खर्चों में खर्च हो गई। विवाद बढ़ने पर उसने थाना परिसर में ही पूरे पैसे लौटा दिए। इसके बावजूद लड़की के परिजनों ने नया आरोप लगाया कि कुल ₹1.20 लाख रुपये लिए गए थे।

इस पर राम नायडू ने सफाई दी कि शादी में सीता के पति मुकुट की ओर से पार्टी आयोजन को लेकर ₹1 लाख खर्च किए गए थे। अब विवाद इस स्तर तक पहुंच गया है कि लड़की के पति और परिजनों ने राम की स्कूटी ज़ब्त कर ली है और साफ़ कहा है कि जब तक ₹1 लाख रुपये वापस नहीं किए जाते, स्कूटी नहीं लौटाई जाएगी।
मामला मानव तस्करी से नहीं है जुड़ा: एसडीपीओ
इधर पूरे प्रकरण पर सरायकेला एसडीपीओ समीर कुमार सेवइयां ने बताया है कि मामला किसी भी प्रकार से मानव तस्करी से नहीं जुड़ा है। शादी और पैसे लेनदेन को लेकर विवाद सामने आया है, जिस पर पुलिस जांच कर रही है। अब यह मामला वास्तव में मानव तस्करी का है या फिर केवल पैसों के लेन-देन का। पुलिस जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी।

