आदित्यपुर। दिवाली की रात आदित्यपुर स्थित जयप्रकाश उद्यान में नवयुवक एकता संघ द्वारा निर्मित भव्य काली पूजा पंडाल का विधिवत उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुरेश धारी एवं लोजपा (रामविलास) के प्रदेश सचिव मनोज पासवान उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर पूजा पंडाल का शुभारंभ किया।
संघ के अध्यक्ष रजनीकांत निराला ने बताया कि वर्ष 2018 से यह समिति लगातार भव्यता एवं श्रद्धा के साथ काली पूजा का आयोजन करती आ रही है। इस वर्ष भी समिति के सभी सदस्य पूरे उत्साह और सामूहिक सहयोग से आयोजन को सफल बना रहे हैं। पूजा पंडाल का आकर्षक रूप और सजावट दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।
उद्घाटन अवसर पर उपाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह, सचिव लक्की सिंह, कोषाध्यक्ष प्रदीप सिंह, अमर दीप, राहुल, गोविंद, आकाश, बसंत, वरुण, बंटी, कुंदन थापा, राहुल प्रसाद, मनीष सिंह, पवन गुप्ता, रूपलाल महतो, राजू सिंह, संजय दस, सावन गुप्ता, संतोष पासवान, गोलू तिवारी, पुटवा, बप्पी, राहुल प्रजापति, मानु सिंह समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। आयोजन के दौरान दीप प्रज्वलन एवं भक्ति गीतों की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया।