Adityapur:आदित्यपुर एन आई टी ड्रीम सिटी, आसंगी सुनिधि टेक वेंचर्स द्वारा ग्रीन सिटी का भूमि पूजन कार्यक्रम रविवार को संपन्न हुआ।



उक्त जानकारी देते हुए निधि कंस्ट्रक्शन के पार्टनर विजय कुमार एवं आयुष कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि ड्रीम सिटी के इस बहुप्रतिक्षित महत्वाकांक्षी परियोजना के निर्माण का काफी समय से तैयारी की जा रही थी जो हर आम और खास लोगों को आकर्षित करेगी।यह प्रोजेक्ट यहाँ के आस-पास के निवासियों के काफी उपयोगी साबित होगी। अब वन बीएचके, टु बीएचके, थ्री बीएचके, पन्द्रह पेन्ट हाउस, पन्द्रह ट्रीपलेक्स के रूप में हामरे ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। चालीस से अधिक अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त यह प्रोजेक्ट रेरा से रजिस्टर्ड है साथ ही यह प्रोजेक्ट सभी बैंकों द्वारा लोन के लिए स्वीकृत होगा। विजय कुमार ने पुनः कहा कि उक्त प्रोजेक्ट के निर्माण में उच्च स्तरीय गुणवत्ता के उत्पाद इस्तेमाल किये जायेंगे साथ ही निर्माण में प्रयुक्त होने वाले लाल इंटों को पश्चिम बंगाल से मंगाया जा रहा है जिसकी गुणवत्ता काफी अच्छी है। साथ ही प्रोजेक्ट में किसी भी तरह का निर्माण के लिए पाँच वर्ष की डिफेक्ट वारंटी दी जा रही है, किसी भी तरह के त्रुटी होने पर बिना किसी भुगतान के उसकी रिपेयरिंग की जायेगी। हैण्ड ओवर के पाँच वर्ष तक की मेन्टेनेन्स हमारी तरफ से की जायेगी तत्पश्चात् एक सोसायटी बनवाकर मेनटेनेन्स की जिम्मेवारी सोसायटी को सौंप दी जायेगी। यह प्रोजेक्ट यहाँ के आस-पास के निवासियों के लिए एक वरदान कॉलोनी के रूप में साबित होगी। उक्त भूमि पूजन के अवसर पर टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष टुन्नु चौधरी, प्रमोद कुमार सिंह, कंचन तिवारी के अलावा बबन राय सहित शहर के अन्य गणमान्य ब्यक्ति उपस्थित थे.