Adityapur: झारखंड मुक्ति मोर्चा ,जातीय जनगणना में सरना कोड को लागू करने की मांग को लेकर आगामी 27 मई को राज्य भर के सभी जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगी। इसी कड़ी में आदित्यपुर से भी भारी संख्या में कार्यकर्ता सरायकेला डीसी ऑफिस में धरना प्रदर्शन में जुटेंगे।


झारखंड मुक्ति मोर्चा आदित्यपुर नगर कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में झामुमों कार्यकर्ता की एक बैठक आदित्यपुर ईमली चौक कार्यालय में संपन्न हुई, जिसमें केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी मुख्य रूप से मौजूद रहे। बैठक में आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र से भारी तादाद में कार्यकर्ताओं के जुटान के रणनीति तैयार की गई ।केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी ने बताया कि आदित्यपुर से सैकड़ो की संख्या में झामुमो कार्यकर्ता 27 मई को सरायकेला जिला मुख्यालय में सरना कोड लागू करने के समर्थन में धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे जिले भर से महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। बैठक में जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, लालबाबू सरदार, झामुमो युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भुगलू सोरेन, पवित्रो बर्मन, शेख हसन, बाबू तिवारी, बबलू प्रधान, सुभाष महतो, महिला नेत्री सुशीला देवी ,सोनामुनी लोहार ,अनीता केराई, वैजयंती बारी, समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।