Adityapur:आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सालडीह न्यू सुवर्णरेखा कॉलोनी निवासी परशुराम पांडे के बेटे मनीष कुमार पांडे ने अपने तीन दोस्तों के साथ पैसे लेकर धोखाधड़ी की है। पीड़ित युवकों ने सोमवार को आदित्यपुर थाना में मनीष कुमार पांडे के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज करवाई है.


मनीष कुमार पांडे को 9 लाख 70 हज़ार कैश और ऑनलाइन ट्रांसफर करने वाले आदित्यपुर रेलवे कॉलोनी निवासी जॉनसन बेंजामिन ने थाने में लिखित शिकायत में बताया है कि कोरोना काल के दौरान मनीष कुमार पांडे ने नगद एवं ऑनलाइन माध्यम से पैसे लिए थे ,जिसे लौटने में आनाकानी कर रहा है। जॉनसन बेंजामिन ने बताया कि जब भी वह पैसे के लिए दबाव डालता है तो मनीष पांडे उसे झूठे केस में फसाने की धमकी देता है। पीड़ित युवक ने थाने में लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं आरआईटी थाना क्षेत्र रायडीह बस्ती निवासी विजय कुमार ने भी थाने में लिखित शिकायत किया है। जिसमें बताया कि मनीष पांडे ने 3 साल पहले 40 हज़ार उधार लिए थे, जो 1 साल में लौटने की बात कही थी। 3 साल बीत जाने के बाद भी वह पैसा नहीं लौट रहा है, उल्टे परिवार वाले पैसा मांगने पर केस कर जेल भेजने की धमकी देते हैं। इसके अलावा जमशेदपुर मानगो ज़ाकिर नगर निवासी ताबिश अब्बासी नामक युवक ने भी आदित्यपुर थाना प्रभारी के नाम लिखित शिकायत पत्र में बताया है कि मनीष पांडे को वर्ष 2019 जुलाई में 40,000 रुपये दिए थे। तब मनीष पांडे ने तीन से चार महीने में पैसे वापस करने की बात कही थी लेकिन 6 साल बीतने के बाद भी पैसे नहीं लौटये हैं। ठगी के शिकार हुए तीनों युवकों ने मनीष पांडे पर कार्रवाई और पैसे वापसी की मांग की है।

पैसे लेनदेन में हुआ था एग्रीमेंट
मनीष पांडे को 9 लाख 70 हज़ार देने वाले आदित्यपुर रेलवे कॉलोनी के रहने वाले जॉनसन बेंजामिन ने बाकायदा एग्रीमेंट तैयार कर पैसे दिए थे। बावजूद इसके मनीष पांडे एग्रीमेंट का उल्लंघन कर इन्हें पैसे वापस नहीं कर रहा है। इधर लिखित शिकायत के बाद आदित्यपुर पुलिस द्वारा आगे मामले की जांच की जाएगी। वहीं पूरे मामले में आरोपी मनीष कुमार पांडे ने टेलीफोन पर बताया कि तीनों युवक उसके दोस्त हैं। जिसमें जॉनसन बेंजामिन और ताबिश अब्बासी को पैसे लौटाने हैं लेक़िन रकम ज्यादा बता रहे है। इन्होंने बताया कि विजय कुमार नामक युवक को इन्होंने पैसे लौटा दिए हैं। हालांकि पूरा मामला जांच का है।