Adityapur:आदित्यपुर ऑटो कलस्टर के पीछे (हथियाडीह जाने वाले मार्ग में) स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में दुर्लभ व जटिल सर्जरी के माध्यम से एक 15 वर्षीया युवती के स्तन से 2 किलोग्राम (16 सेंटीमीटर) का ट्यूमर निकाला गया.
उक्त कार्य अस्पताल की सजरी टीम के डॉ मोहम्मद अशरफ अली व एनेसथीसिया टीम के डॉ अवस्कांत साहू के नेतृत्व में हुआ. यह जटिल ऑपरेशन प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना (आयुष्मान भारत पीएम-जेएवाई) के तहत हुआ, जिस पर मात्र 15 हजार रुपये खर्च आया है. इस उपलब्धि से न केवल मरीज को राहत मिली है, बल्कि यह अस्पताल की विशेषज्ञता और उच्चस्तरीय चिकित्सा सेवा का भी प्रमाण है. अस्पताल प्रशासन ने सर्जरी के पूर्णतः सफल होने का दावा किया है तथा बताया कि युवती की हालत स्थिर है. अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम ने कहा कि अगर सही समय पर उपचार नहीं किया जाता, तो यह ट्यूमर और अधिक जटिलता पैदा कर सकता था.