Adityapur NSMCH MBBS Admission: झारखंड के छात्रों के लिए खुशखबरी, एमबीबीएस सीटों में 25% मिलेगा आरक्षित कोटा”

60% ऑल इंडिया, 25% झारखंड और 15% एनआरआई कोटे से एडमिशन

आदित्यपुर: झारखंड के छात्रों और चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आने वाला है। आदित्यपुर हथियाडीह स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को एमबीबीएस की 100 सीटों पर दाखिले की औपचारिक मान्यता मिल गई है। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) द्वारा जारी आदेश पत्र के अनुसार, अब से यह संस्थान वर्तमान शैक्षणिक सत्र से छात्रों को प्रवेश दे सकेगा।

ये भी पढ़े:- ADITYAPUR NSMCH Double Achievement: नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को दोहरी उपलब्धि: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से टाईअप, प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन अस्पताल से जुड़े

प्रेस वार्ता में मौजूद मदन मोहन सिंह, एमडी विभा सिंह एवं अन्य

राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं और डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने की दिशा में यह फैसला बेहद अहम माना जा रहा है.कॉलेज के चेयरमैन मदन मोहन सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस उपलब्धि से झारखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र को नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज न सिर्फ पढ़ाई बल्कि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं देने में भी अग्रणी भूमिका निभाएगा।

लगभग डेढ़ साल पहले स्थापित यह 650 बेड वाला सुपर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल पहले से ही अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। आधुनिक उपकरण, विशेषज्ञ डॉक्टर और प्रशिक्षित स्टाफ यहां उपलब्ध हैं। अब एमबीबीएस कोर्स की शुरुआत होने से यह अस्पताल झारखंड के चिकित्सा क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा।

एमसीआई की गाइडलाइन के अनुसार, 100 सीटों में से 60 प्रतिशत सीटें ऑल इंडिया कोटे से भरी जाएंगी। वहीं 25 प्रतिशत सीटें झारखंड राज्य कोटे से और शेष 15 प्रतिशत सीटें एनआरआई कोटे के लिए आरक्षित होंगी। इससे राज्य के छात्रों को पर्याप्त अवसर मिलेगा और बाहरी राज्यों से भी विद्यार्थी यहां आकर पढ़ाई कर सकेंगे।

संस्थान की प्रबंध निदेशक विभा सिंह, प्रिंसिपल डॉ. के.एन. सिंह, डॉ. रतन कुमार, डॉ. ए. साहू और डॉ. ए.एन. शर्मा ने भी इस अवसर पर खुशी जाहिर की। प्रबंधन ने यह भी स्पष्ट किया कि यहां पर छात्रों को कम खर्चे में एमबीबीएस की पढ़ाई करने का मौका मिलेगा, जो अभिभावकों के लिए बड़ी राहत की बात है।

http://Adityapur NSMCH Achievement: नेताजी सुभाष मेडिकल हॉस्पिटल में युवती के स्तन से निकला गया 2 किलो का ट्यूमर सफल ऑपरेशन के लिए डॉक्टरों की टीम को दी बधाई