Adityapur Police Criminal Arrest:पुलिस को सफलता छेड़खानी-मारपीट में चार गिरफ्तार, गोली चालन में एक धराया

Adityapur: आदित्यपुर थाना पुलिस ने दो अलग अलग अपराधिक मामलों में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बीते 17 अगस्त को शर्मा बस्ती में एक महिला के साथ मारपीट करने, गाली-ग्लौज और छेड़खानी करने के मामले में पुलिस ने चार को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें: Adityapur Police Success गैंगवार में हुए हत्या और स्क्रैप कारोबारी पर फायरिंग मामले में पुलिस को सफलता, 9 अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद

मामले का उद्भेदन करते आदित्यपुर थाना प्रभारी, पीछे गिरफ्तार अभियुक्त
शिकायतकर्त्ता के बयान पर आदित्यपुर थाना कांड संख्या 258 के तहत केस दर्ज करते पुलिस पुलिस ने शर्मा बस्ती निवासी अजीत जाना, दिलीप जाना, राजु प्रधान, गोलू प्रधान, बांधु उरांव तथा अमन शर्मा को गिरफ्तार किया है। सभी को शुक्रवार को न्यायिक अभिरक्षा में सरायकेला जेल भेज दिया गया। वहीं अन्य मामले में आदित्यपुर थाना कांड संख्या 119/24 दिनांक 18 अप्रैल को आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती निवासी शहबाज खान पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाकर जख्मी करने के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को एच रोड मुस्लिम बस्ती का रहनेवाला करीम हुसैन उर्फ अब्दुल करीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले का उ्भेदन करते हुए आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विभिन्न मामलों में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी नितिन कुमार के अलावे अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *