Adityapur : आदित्यपुर थाना पुलिस ने शांति सीमेंट कंपनी छड़ चोरी के मामले में सफलता हासिल की हैं।
( पूरी खबर नीचे पढ़ें…)
विज्ञापन:-

































थाना में दर्ज कांड सं0-254/25 के तहत शांति सिमेन्ट फेज नं0-06 गम्हरिया में छड़ चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैं।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए
पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश पर गठित छापामारी दल ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 16 MM लोहे का छड़ बरामद किया गया। जिसकी कुल वजन 500 किलो ग्राम बताया जा रहा हैं। गिरफ्तार आरोपी में बादल गोप, अन्नतो प्रधान, राजु दास एवं विकास सिंह शामिल हैं।

फायरिंग आरोपी गिरफ्तार, देसी कट्टा गोली बरामद
आदित्यपुर थाना पुलिस ने एक अन्य कार्रवाई करते हुए शम्भू महतो पर जानलेवा हमले के मामले में आदित्यपुर सालडीह बस्ती निवासी आकाश सिंह सरदार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

गिरफ्तार आरोपी के पास से एक अवैध देशी कट्टा, गोली का एक प्लेट और एक जिंदा गोली बरामद की गई है। मामले में त्वरित कार्रवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में एक विशेष दल गठित कर तकनीकी और गुप्त सूचना के आधार पर आकाश सिंह सरदार को गिरफ्तार किया गया। छापामारी दल में शामिल सदस्य सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया, आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की, अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवान मौजूद रहें। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।