राजस्थान किला थीम पर सजा आदित्यपुर का प्रसिद्ध दुर्गा पूजा पंडाल, कल भव्य उद्घाटन
Adityapur: दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। इसी क्रम में सरायकेला-खरसावां के पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत मंगलवार की शाम आदित्यपुर पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले आदित्यपुर के एम-टाइप स्थित प्रवीण सिंह सेवा स्मृति संस्थान द्वारा बनाए जा रहे प्रसिद्ध दुर्गा पूजा पंडाल का अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान एसपी ने पंडाल में हो रही तैयारियों और सुरक्षा मानकों का बारीकी से जायजा लिया। इस मौके पर पूजा समिति के मुख्य संरक्षक एवं पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने स्वयं अगुवाई करते हुए एसपी को तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण निर्माण कार्य में बाधाएं आईं, लेकिन श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए समय पर पंडाल का उद्घाटन बुधवार 24 सितंबर शाम 5 बजे किया जाएगा।


एसपी मुकेश लुनायत ने पंडाल में की गई व्यवस्थाओं की सराहना की और कहा कि सभी पूजा पंडालों को निर्देशित किया गया है कि महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, सीसीटीवी कैमरे, फायर फाइटिंग सिस्टम और बिजली उपकरणों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने बताया कि प्रवीण सेवा स्मृति संस्थान ने सभी मानकों का शत-प्रतिशत पालन किया है, जो काबिले तारीफ है। इन्होंने आश्वासन दिया है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। पंडालों में महिला एवं पुरुष पुलिस बल की विशेष तैनाती रहेगी, जिससे हर आगंतुक सुरक्षित महसूस करे।
निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ समीर कुमार सेवैयाँ, ट्रैफिक प्रभारी डीसीपी अजय तिवारी, आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की और गम्हरिया थाना प्रभारी कुणाल कुमार भी मौजूद रहे। पूजा समिति ने इस वर्ष राजस्थान के पौराणिक किले की थीम पर आकर्षक पंडाल का निर्माण कराया है, जो श्रद्धालुओं के लिए खास आकर्षण का केंद्र होगा।