आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह की पहल पर मीरूडीह पुरानी बस्ती में आज से बिजली आपूर्ति शुरु कर दी गई. श्री सिंह की पहल पर जेवीबीएनएल के द्वारा वहां रविवार को 100 kva का नया ट्रांसफार्मर प्रतिष्ठापित कर दिया गया. और रात भर ट्रांसफार्मर को चार्ज किया गया.
ये भी पढ़ें:- Adityapur Purendra met Electrical Superintendent Engineer: एक सप्ताह से मीरुडीह (पुरानी बस्ती) अंधेरे में डूबा
ट्रांसफार्मर के पूर्णतः चार्ज होने के बाद आज प्रातः 8:00 बजे से बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी गई. उल्लेखनीय है कि श्री सिंह के नेतृत्व में पिछले दिनों आदित्यपुर गंहरिया विकास समिति के द्वारा जियाडा भवन, आदित्यपुर स्थित विद्युत अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया था तथा अधीक्षण अभियन्ता सुधीर कुमार से अविलंब जले हुए पुराने ट्रांसफार्मर को बदलकर नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की गई थी. वहीं, एक सप्ताह के बाद बिजली आने और नया ट्रांसफार्मर मिलने से स्थानीय ग्रामीण काफी उत्साहित हैं. ग्रामीणों ने इसके लिए नप के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के प्रति आभार जताया है. उल्लेखनीय है कि ट्रांसफार्मर जलने की वजह से एक सप्ताह से मीरुडीह (पुरानी बस्ती) के लोग विगत एक सप्ताह से अंधेरे में जीवन यापन कर रहे थे.