Adityapur Radha Ashtami Rath Yatra meeting: राधा अष्टमी, रुक्मिणी रथ यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित,मायापुर इस्कॉन के विदेशी श्रद्धालु होंगे आकर्षण

30 को रुक्मिणी रथ शोभा यात्रा , राधा अष्टमी 31अगस्त को

Adityapur : आगामी राधा अष्टमी के अवसर पर निकलने वाली भगवान राधे-कृष्ण की भव्य रथयात्रा को लेकर भारतीय कृष्ण भावना अमृत संघ (ISKCON) की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को आदित्यपुर नगर निगम के निवर्तमान उप महापौर एवं कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक अमित सिंह उर्फ बॉबी सिंह के आवास स्थित आई-टाइप पार्क, दुर्गा पूजा मैदान के पास संपन्न हुई।

बैठक करते संरक्षक अमित सिंह बॉबी

ये भी पढे:- Adityapur BJP workers conference: आदित्यपुर में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन, सदस्यता अभियान में उत्कृष्ट कार्य के लिए बॉबी सिंह सम्मानित

बैठक में आगामी 30 अगस्त को रुक्मिणी शोभा यात्रा य
एवं राधा अष्टमी 31अगस्त को धूमधाम से मानने को लेकर तैयारी पर जोर दिया गया।मुख्य रूप से इस बात पर जोर दिया गया कि अधिक से अधिक श्रद्धालु इस आयोजन में सम्मिलित हों और आयोजन को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया जाए। इस बार रुक्मिणी रथ यात्रा की शोभा बढ़ाने पश्चिम बंगाल स्थित मायापुर इस्कॉन से विदेशी श्रद्धालु भी शामिल होंगे, जो कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहेंगे। बैठक में जिन मार्ग से होकर रथ यात्रा निकलेगी उसका रूट चार्ट का भी निर्धारण किया गया। वही आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी हरि मंदिर की कमेटियों से सामंजस्य स्थापित कर अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को कार्यक्रम से जोड़े जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।संस्था द्वारा बताया गया कि यह रथयात्रा कार्यक्रम वर्ष 2020 से लगातार सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है और इस बार इसका छठा वर्ष है। बीते वर्षों की भांति इस बार भी हजारों श्रद्धालुओं की भागीदारी की उम्मीद है। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार, सुरक्षा व्यवस्था, मार्ग की सजावट और भक्ति संगीत सहित कई अन्य बिंदुओं पर विमर्श किया गया।श्रद्धालुजनों में इस आयोजन को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।

ये रहे शामिल:-

बैठक में प्रमुख रूप से भगतु महतो, चंद्रावती महतो, अंजनी कुमार चौधरी,दैतारी मुखी,रुरु पदों प्रधान, मंटू महतो, भजो हरि, अनिल सिन्हा, द्वारिका बलराम, फणी सरकार, प्रकाश मेहता, सुकुमार समर्थ, वनबिहारी महतो, सनातन प्रामाणिक, सबिता महतो, निलपद्मा विश्वास,अजय महतो, परशुराम गोप, बिंदेश्वर साहू, खीरो देवी, शानु सरकार, रुक्मिणी गोप, सुभाष थप्पा , जितेन पोलरी आदि मौजूद रहे।

http://Adityapur Radha Ashtami Rath yatra:राधा अष्टमी पर निकली भव्य रथ यात्रा, शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन