Adityapur: आदित्यपुर में आगामी राधा अष्टमी के अवसर पर निकलने वाली भगवान राधे-कृष्ण की भव्य रथयात्रा को लेकर भारतीय कृष्ण भावना अमृत संघ (ISKCON) की तैयारियां अंतिम चरणों में है।

कार्यक्रम आयोजन को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में आदित्यपुर नगर निगम के निवर्तमान उप महापौर सह मुख्य संरक्षक अमित सिंह बॉबी ने बताया कि भारतीय कृष्ण भावनामृत संघ के द्वारा 31 अगस्त को प्रातः 10 बजे से एस टाईप दुर्गा पूजा मैदान पॉर्क, आदित्यपुर में राधा अष्टमी मनाई जाएगी. इससे पूर्व 30 अगस्त को दोपहर एक बजे से रथयात्रा निकाली जाएगी, जिसकी शुरुआत सालड़ीह बस्ती हरि मन्दिर और मांझी टोला हरि मन्दिर से होगी. दोनों रथयात्रा होटल नोवान्ता के पास पहुंचकर एक हो जाएगी. मुख्य संरक्षक अमित सिंह बॉबी ने बताया कि शून्य से इसके शुरूआत हुई है, जिसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र हैं. यह कमिटी पूर्णतः साफ सुथरी और स्वच्छ है तथा दिनों दिन इसके सदस्यों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. इस कमिटी में वरीय नागरिक ज्यादा है तथा इसमें महिलाओं की संख्या भी ज्यादा है. प्रशासनिक सहयोग से आयोजन को सफल बनाने की तैयारी की जा रही है.

इस साल कार्यक्रम का छठवाँ संस्करण
संस्था के कोषाध्यक्ष भगतु महतो ने संस्था की गतिविधियों के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि साल 2019 में राधा अष्टमी कार्यक्रम की शुरुआत की गई जो निरंतर जारी है, इस साल कार्यक्रम का छठवाँ संस्करण हैं। कार्यक्रम आयोजन का उद्देश्य अधिक से अधिक संख्या में भक्तों को जोड़ना है। वही चंद्रावती महतो ने बताया कि संस्था के द्वारा जन्माष्टमी के 15 दिनों के बाद उक्त कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. संस्था के लोग मांसाहार और नशे से दूर रहते हैं. इस अवसर पर इस्कॉन के द्वारिका बलराम दास व रूपचन्द्र दास अध्यक्ष अंजनी कुमार चौधरी सुभाष गोराई, प्रकाश मेहता, कृष्ण मुरारी झा, अनिल कुमार सिन्हा, उमेश प्रमाणिक, नीलपद्मा विश्वास ,जामिनी दास, भोजो हरि तंतुबाई, गणेश कालिंदी, दैतारी मुखी, शांतिमय दासगुप्ता, रूमानी गोप, सबिता महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे.