इस्कॉन के विदेशी श्रद्धालु बने आकर्षण, हरे रामा हरे कृष्णा से क्षेत्र हुआ गुंजयमान
Adityapur:आदित्यपुर में राधा अष्टमी के अवसर पर भगवान राधे-कृष्ण की भव्य रथयात्रा भारतीय कृष्ण भावना अमृत संघ (ISKCON) के द्वारा निकाली गई जिसमें भारी संख्या में कृष्ण भक्त शामिल हुए।


30 अगस्त को दोपहर एक बजे से रथयात्रा निकाली गयी, जिसकी शुरुआत सालड़ीह बस्ती हरि मन्दिर और मांझी टोला हरि मन्दिर से एक साथ हुई. दोनों रथयात्रा होटल नोवान्ता के पास पहुंचकर एक हो गए,जो आदित्यपुर मुख्य मार्ग एस टाइप चौक से आदित्यपुर पान दुकान चौक तक पहुंची, जिसके बाद वापस पान दुकान चौक से आदित्यपुर एस टाइप दुर्गा पूजा मैदान पार्क पहुंचकर रथ यात्रा का समापन हुआ। रथ यात्रा कार्यक्रम की अगवाई मुख्य संरक्षक सह आदित्यपुर नगर निगम के निवर्तमान उप महापौर अमित सिंह बॉबी ने की। इस मौके पर सम्मानित अतिथियों में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधुकोड़ा ,पूर्व सांसद गीता कोड़ा, अमरप्रीत सिंह काले, कांग्रेस प्रदेश महासचिव अजय सिंह ,मनोज सिंह, भाजपा नेता दिनेश सिंह बबलू ,काली शर्मा ,कांग्रेस नेता धर्मेंद्र सोनकर आदि मौजूद हुए जहां सभी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री मधुकोड़ा कोड़ा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से सनातन धर्म को बल, सामाजिक एकता का संदेश मिलता है। ऐसे आयोजन न सिर्फ धार्मिक भावनाओं को जागृत करते हैं बल्कि लोगों में भाईचारे को भी बढ़ाते है। पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि राधा अष्टमी पर आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम समृद्धशाली भारतीय संस्कृति को दर्शाता है राधा अष्टमी का यह पर्व हमें एक दूसरे के प्रति प्रेम भावना से भी जोड़ता है।

इस्कॉन के विदेशी श्रद्धालुओ ने बंधा शमा
रुक्मणी रथ यात्रा के उपलक्ष पर आदित्यपुर में मायापुर इस्कॉन से आए विदेशी श्रद्धालुओं ने हरे रामा हरे कृष्णा का अनोखे अंदाज में जाप करते हुए लोगों को आकर्षित किया। संगीतमय धुनो पर झूमते विदेशी श्रद्धालुओं की झलक पाने लोग आतुर दिखे। रथ यात्रा समापन के उपलक्ष पर आदित्यपुर दुर्गा पूजा मैदान पार्क में श्रद्धालुओं के बीच भोग प्रसाद का भी वितरण किया गया। वही 31 अगस्त को राधा अष्टमी मनाई जाएगी जिसके समापन के बाद विशाल भंडारा आयोजित होगा। दो दिवसीय कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्य रूप से भगतु महतो, चंद्रावती महतो, इस्कॉन के द्वारिका बलराम दास व रूपचन्द्र दास अध्यक्ष अंजनी कुमार चौधरी सुभाष गोराई, प्रकाश मेहता, कृष्ण मुरारी झा, अनिल कुमार सिन्हा, उमेश प्रमाणिक, नीलपद्मा विश्वास ,जामिनी दास, भोजो हरि तंतुबाई, गणेश कालिंदी, दैतारी मुखी, शांतिमय दासगुप्ता, रूमानी गोप, सबिता महतो सहित अन्य सक्रिय सदस्यों का विशेष योगदान है।