Adityapur Ramlala Pran Pratistha Utsav: राममय हुआ पूरा क्षेत्र, रामलाल के प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में झुम रहे भक्त

 

 

 

सरायकेला : ज़िले में अयोध्या में रामलाल की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान सोमवार को जिले के सभी मंदिरों में पूजा पाठ तथा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय सरायकेला नगर क्षेत्र के विभिन्न देवी देवताओं के 54 मंदिरों में पूजा पाठ एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसे भी पढ़े:-

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अधिवक्ताओं ने बांटे लड्डू

 

वहीं आदित्यपुर के मंदिरों में भी इस दौरान भक्तों का सैलाब उमड़ी रही। पूरे कार्यक्रम के दौरान जिला पुलिस प्रशासन काफी सतर्क रहे ,थाना स्तर पर तैनात किए गए दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तैनात रहे। मंदिरों के बाहर भी पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किए गए थे वहीं जिले में सोशल मीडिया विभिन्न प्लेटफार्म पर भी पुलिस प्रशासन द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही थी । पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने इस मौके पर विधि व्यवस्था पर नजर रखने के लिए जिले के कई थाना क्षेत्र का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश में दिया गया है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने कांड्रा थाना पहुंचकर विधि व्यवस्था की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शांतिपूर्वक ढंग से पूजा पाठ करें, किसी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें ,जिले के सभी थाना क्षेत्र में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है ।महिला पुलिस भी मंदिरों में उपलब्ध कराए गए हैं ताकि विधि व्यवस्था का सहज से पालन किया जा सके।

एस टाइप हनुमानगढ़ मंदिर में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हुआ

 

आदित्यपुर एस टाइप स्थित हनुमानगढ़ मंदिर में अयोध्या से रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बड़े एलईडी स्क्रीन किया गया, जिसमें सैकड़ो की संख्या में पुरुष एवं महिला श्रद्धालु शामिल होकर कार्यक्रम का लुफ्त उठाया। कार्यक्रम के दौरान लोग भगवान राम की भजन पर झूमते रहे, इस मौके पर महाप्रसाद का भी वितरण भक्तों में किया गया.

http://रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अधिवक्ताओं ने बांटे लड्डू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *