Adityapur Ramnavmi Puja: राममय हुआ आदित्यपुर, जगह-जगह महावीर झंडा की पूजा ,शिविर लगाकर हुई सेवा

आदित्यपुर: रामनवमी के पावन अवसर पर पूरा क्षेत्र राममय हो चला है ज़आदित्यपुर के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को हर्षोल्लास एवं भक्ति भाव के साथ श्री राम भगवान की पूजा अर्चना की गई।
ये भी पढ़ें: Adityapur Ramnavmi Preparation: आदित्यपुर में केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति की बैठक संपन्न ,रामनवमी पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम होगा आयोजित
आदित्यपुर के प्रमुख रामनवमी अखाड़े में रामनवमी के पावन अवसर पर धूमधाम के साथ पूजा अर्चना की गई ,जहां जय श्री राम के गगन भेदी नारे लगे। ढोल नगाड़े के बीच प्रभु श्री राम का जन्मोत्सव मनाया गया , गगनचुंबी महावीरी झंड़े से पूरा क्षेत्र लहराता रहा ,आदित्यपुर सालडीह स्थित वनांचल अखाड़ा में लाइसेंसी श्री राम ठाकुर की देखरेख में पूजा पाठ संपन्न कराया गया, दसवमी के मौके पर धूमधाम से विसर्जन जुलूस में यहां निकाला जाएग, यहां विशाल महावीर झंडा को पूजा अर्चना के बाद स्थापित किया गया मौके पर लाइसेंसी श्री राम ठाकुर के अध्यक्ष अनिल ठाकुर, मंदिर के संरक्षक सुदर्शन प्रसाद, पप्पू सोनकर, कैलाश सोनकर, पवन सोनकर, नीरज सोनकर, सोनू,  दीपक सरायवाला, चिंटू सरायवाला, आनंद सरायवाला, जितेंद्र प्रसाद, सुशील सिंह मौजूद रहे।
यूनियन कांटा बजरंगबली अखाड़ा में चना-शरबत, खिचड़ी- भोग वितरण
आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र कल्पनापुरी से सटे डबल रोड यूनियन कांटा बजरंगबली अखाड़ा में  रामनवमी के पावन मौके पर धूमधाम के साथ पूजा अर्चना की गई ,इस वर्ष भी यहां शिविर लगाकर लोगों के बीच ठंडा शरबत, चना- गुड़ का वितरण किया गया साथ ही खिचड़ी और खीर भोग भी भक्तों के बीच बांटे गए ,यहां प्रसाद ग्रहण करने लोगों का हुजूम उमर पड़ा, संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन मजदूर नेता शैलेश पांडे, अवधेश सिंह और उद्यमी मुन्ना प्रसाद के द्वारा किया गया मौके पर कुंदन सिंह, नंदू सिंह, राजकुमार महतो, नागेंद्र मिश्रा, बिंदेश्वर महतो, मिथलेश सिंह एवं अन्य उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *