गायत्री शिक्षा निकेतन विद्यालय प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुख्य अतिथि विद्यालय की अध्यक्ष गायत्री देवी के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
विज्ञापन:-


































राष्ट्रीय गान एवं परेड़ के बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. विशिष्ट अतिथि पूर्व जज श्री इंद्रासन यादव ने अपने संबोधन में भारतीय संविधान की रूपरेखा, गणतंत्र दिवस के महत्व, भारतीय संविधान की विशेषता और जीवन के हर क्षेत्र में संविधान की आवश्यकता के बारे में विस्तार से बताएं. डॉ ओम प्रकाश आनंद ने अपनी संबोधन में विद्यालय परिवार को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामना दिए. इस अवसर पर मुख्य अतिथि अध्यक्ष गायत्री देवी, विशिष्ट अतिथि पूर्व जज श्री इंद्रासन यादव ,विद्यालय के सचिव इंजीनियर सत्य प्रकाश सुधांशु , प्राचार्या नीलम सिंहा , विजय , कुंवर एवं अन्य वरिष्ठ शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विजयी प्रत्येक कक्षा के बच्चों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया l
अंत में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक उदयकांत कुमार द्वाराकार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था में अहम योगदान देने वाले प्राचार्या,शिक्षक गण, अभिभावक गण, एंकर ,सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल संचालन योगदान देने वाले सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं सभी छात्र-छात्राओं को उनके अहम योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।