Adityapur RIT police arrested the accused with illegal pistol: आरआईटी थाना पुलिस ने अवैध देशी कट्टा के साथ आरोपी युवक  को दबोचा

आदित्यपुर। सरायकेला जिले के आरआईटी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने छापेमारी कर एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें:- आदित्यपुर : आरआईटी पुलिस ने तलवारबजी और मारपीट के चार आरोपियों को भेजा जेल

आरोपी के पास से एक देशी पिस्तौल बरामद हुई है, जिसके बैरल पर मेड़ इन यूएसए लिखा हुआ है। थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि इसे आयुध अधिनियम 1959 की धारा 25 (1-B) (a) और 26 (1) (a) के तहत दर्ज किया गया है। गिरफ्तार युवक की पहचान सुमित प्रधान (उम्र 19 वर्ष), पिता सारंगी प्रधान, निवासी असंगी टोला, वर्गीडीह, थाना आरआईटी, जिला सरायकेला-खरसावां के रूप में की गई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध हथियारों की आपूर्ति हो रही है। सूचना का सत्यापन करने के बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की और आरोपी को धर दबोचा। पुलिस यह जांच कर रही है कि यह हथियार कहां से आया और किस उद्देश्य से लाया गया था।गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में लगातार अवैध हथियारों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के अपराध में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि अगर उन्हें कहीं हथियार या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह किससे यह हथियार लाया और आगे किसे देने वाला था। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि इलाके में सक्रिय गिरोह अवैध हथियारों का धंधा फैला रहे हैं। इस गिरफ्तारी से उनके नेटवर्क तक पहुंचने में मदद मिलेगी।

http://Adityapur RIT Police Success: कंपनी गेट में फायरिंग और धमकी के आरोप में दो गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद