Adityapur Rit Police Success: ब्राउन शुगर कारोबार के खिलाफ आरआईटी पुलिस की बड़ी कार्रवाई ,दो ड्रग पेडलर्स समेत एक ग्राहक को दबोचा

Adityapur : सरायकेला-खरसावां जिले के आरआईटी थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने ब्राउन शुगर खरीद-बिक्री मामले में की बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग पेडलर और ग्राहक को धर दबोचा हैं।

ये भी पढ़े:- Adityapur-Rit Police Raid: देह व्यापार के शक में पुलिस ने दो महिला समेत एक पुरुष को लिया हिरासत में

सूत्रों के अनुसार पुलिस ने आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत रायडीह बस्ती सूर्य मंदिर के पास स्थित नगर निगम के सामुदायिक शौचालय के पास से ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री के मामले में दो कारोबारी और एक ग्राहक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उनके पास से 110 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ड्रग पेडलर द्वारा ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की जा रही है, जिसके बाद एक दल गठित कर छापेमारी की गई। गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई के बाद से ड्रग पेडलर डर के साए में जी रहे हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से ड्रग पेडलर्स में हड़कंप मच गया है।

http://Adityapur Criminal Arrest: नकली पुलिस बनकर अवैध उगाही करने के आरोप में अपराधी विक्की नंदी समेत दो गिरफ्तार