Adityapur: सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर टूल रूम के समीप एक अनियंत्रित ट्रेलर (संख्या- NL 02 Q 7066) ने जमकर उत्पात मचाया, जिसकी चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
ये भी पढ़े:- Gamharia Accident:घोड़ा बाबा के पास बस-कार दुर्घटना के बाद बवाल, पुलिस टीम दिखी भीड़ के आगे बेबस

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रेलर ने सबसे पहले एक स्कूटी (JH 05 DH 5095) को पीछे से जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार सड़क पर जा गिरा। इसके तुरंत बाद, ट्रेलर चालक चलती गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया। चालक के बिना ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर लांघते हुए सड़क की दूसरी तरफ चला गया। दूसरी ओर से आ रही एक बुलेट (JH 05 BV 1386) सीधे इस बेकाबू ट्रेलर की चपेट में आ गई। बुलेट पर दो युवक सवार थे। इस भीषण टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
स्थानीय लोगों ने दिखाई तत्परता
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।

