Adityapur:आदित्यपुर वार्ड संख्या 13 एवं 14 के बीच स्थित टाटा-कांड्रा मेन रोड नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स से मंटू मैदान होते हुए छठ घाट तक की P.C.C सड़क एवं नाली निर्माण योजना (संख्या 22/21-22) वर्षों से अधूरी पड़ी है।

इस सड़क को सीवरेज, जलापूर्ति और गैस पाइपलाइन बिछाने के नाम पर अधर में छोड़ दिया गया है। सामाजिक कार्यकर्ता सह आरटीआई एक्टिविस्ट रविंद्र घोष ने इस संबंध में आदित्यपुर नगर निगम प्रशासक को आवेदन देकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा कई बार ठेकेदार को आदेश जारी किए गए, इसके बावजूद कार्य में कोई प्रगति नहीं हुई। अंतिम आदेश पत्रांक 1772 दिनांक 10 मई 2025 को जारी किया गया था, जिसमें 31 अक्टूबर 2025 तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया था। सभी विभागों की NOC भी 17 अप्रैल 2025 को दे दी गई थी।
वर्तमान में बारिश के मौसम में अधूरी सड़क पर जलभराव और कीचड़ के कारण लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। स्थानीय बस्तीवासियों को त्योहारों — काली पूजा, दीपावली और छठ — से पहले सड़क निर्माण पूर्ण होने की उम्मीद है। रबिन्द्र घोष ने प्रशासक से अपील की है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र सड़क सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण का कार्य पूरा कराया जाए, ताकि नागरिकों को राहत मिल सके।

