Adityapur: टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर गम्हरिया के डीवीसी मोड़ के समीप स्थित साईं अंचल सोसायटी में सुविधाओं को लेकर बीते रविवार को हुए हंगामे के बाद सोमवार को बिल्डर दीपक मंगलम ने इसे अपने खिलाफ साजिश बताया है।
ये भी पढें:Adityapur flat owner- builder Dispute: प्लैटिना ड्रीम सिटी फ्लैट विवाद: बिल्डर पर जबरन फ्लैट पार्किंग घेरने- वादाखिलाफी का आरोप ,बिल्डर ने कहा फ्लैटवासी कर रहे थे अतिक्रमण
