Adityapur (आदित्यपुर) स्थित श्रीनाथ पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शनिवार, 13 दिसंबर 2025 को शीतकालीन कार्निवल का भव्य एवं उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था, जो आगंतुकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा।
कार्निवल में विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत, गायन और नाटक जैसे विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी रचनात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान खेलकूद प्रतियोगिताओं एवं मनोरंजन से जुड़े कई रोचक स्टॉल लगाए गए, गतिविधियों में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और पूरे उत्साह के साथ आनंद उठाया। कार्निवल का उद्घाटन मुख्य अतिथि कीडजी क्रिएटिव क्लब सीएच एरिया की प्रधानाचार्या श्रीमती चित्रा मुखर्जी ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बॉलीवुड अभिनेता राहुल रॉय, जॉलीवुड अभिनेता एवं गायक नीतीश कच्छप तथा फ्लेमिंग आर्ट एकेडमी, कदमा के निदेशक श्री सुमन प्रसाद उपस्थित रहे। वहीं श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति श्री सुखदेव महतो सहित विद्यालय प्रबंधन समिति, अकादमिक निदेशक श्री दिलीप कुमार महतो, प्रधानाचार्य श्री संजय कुमार सिंह, शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि ने कहा कि ऐसे रचनात्मक एवं क्रियात्मक कार्यक्रम विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और सामूहिक सहभागिता को बढ़ावा देते हैं। अंत में प्रधानाचार्य श्री संजय कुमार सिंह ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया।