आदित्यपुर : कड़कड़ाती ठंड के बीच मानवता की सेवा करते हुए आदित्यपुर की उत्कल सार्वजनिक काली पूजा समिति ने सराहनीय पहल की है।
आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में 16–17 जनवरी को दो दिवसीय भव्य ‘रक्षा एक्सपो’ का आयोजन
समिति द्वारा आदित्यपुर बस्ती स्थित अद्यपीठ काली मंदिर परिसर में एक भव्य कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से न केवल गरीबों की सहायता की गई, बल्कि मंदिर के दिवंगत संस्थापक सदस्यों को एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। कार्यक्रम के दौरान लगभग 100 जरूरतमंद और असहाय लोगों को कंबल प्रदान किए गए। मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि इस वितरण का मुख्य उद्देश्य कड़ाके की ठंड में समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को राहत पहुंचाना है। यह आयोजन पूरी तरह से उन पूर्व सदस्यों की याद में समर्पित था, जिन्होंने इस मंदिर और समिति की नींव रखी थी। सामूहिक रूप से आयोजित इस कार्यक्रम ने समाज में एकजुटता और सेवा भाव का संदेश दिया है।
इस अवसर पर मंदिर समिति के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य रूप से दिलीप कर, उदय सत्पथी, निरंजन राउत, बासुदेव त्रिपाठी, महेश दास, अनिल मिश्रा, विनोद सत्पथी, सपन त्रिपाठी, तूफान सारंगी, सरूप और महेंद्र शामिल थे।

