Adityapur Sriram School World Tribal Day: शिक्षा के बिना विकास नहीं: चम्पई, श्रीराम इंग्लिश उच्च विद्यालय में मना विश्व आदिवासी दिवस

Adityapur:आदित्यपुर सर्वो नगर के पास स्थित श्रीराम इंग्लिश उच्च विद्यालय मेंविश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि शिक्षा हीं हमारा समाज है. शैक्षणिक वातावरण बहुत जरूरी है. बेहतर वातावरण रहने पार हीं अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सकती है. औद्यौगिक क्षेत्र होने के कारण यहां यहां हर प्रकार के वर्ग के लोग रहते हैं. शिक्षा ही हमारी प्राथमिकता है. शिक्षा प्राप्त करने में परेशानी न हो, इसका ख्याल रखना होगा.

ये भी पढ़े:- Adityapur School Annual Prize Night: श्री राम पब्लिक स्कूल में एनुअल प्राइज नाईट धूमधाम से संपन्न

सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करते स्कूल के छात्र , टॉपर को सम्मानित करते चंपई सोरेन

इससे पूर्व वहां पहुंचने पर पारंपरिक आदिवासी तरीके से पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत भी किया गया. इस मौके पर स्कूल के छात्र – छात्राओं द्वारा आदिवासी वेशभूषा में सुसज्जित होकर आदिवासी सभ्यता संस्कृत पर आधारित नृत्य संगीत कार्यक्रम पेश कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम का संचालन एस डी प्रसाद ने किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के पूर्व प्रेस सलाहकार चंचल गोस्वामी ,स्कूल के संचालक सुरेश सिंह, संजीव सिंह, वरीय राजद नेता अर्जुन प्रसाद यादव विशिष्ट अतिथि, आदिवासी कल्याण समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र सुंडी, पूर्व पार्षद विक्रम किस्कू, पूर्व राजद जिलाध्यक्ष गजानंद साव, राजद नेता सकला मार्डी, शिक्षाविद रविन्द्र तिवारी, महिला समाजसेवी सरस्वती मार्डी, गुरु प्रसाद महतो, सिमल सोरेन, बबलू सोरेन, प्रमोद कुमार सिंह, रविन्द्र, बिन्दु पाड़ेया, सुदर्शन प्रसाद आदि उपस्थित थे.

http://Adityapur world tribal day:अखिल भारतीय आदिवासी भूमिज मुंडा कल्याण समिति ने विश्व आदिवासी दिवस पर भगवान बिरसा मुंडा को अर्पित की श्रद्धांजलि