Adityapur street light repair demand: स्ट्रीट लाइट मरम्मती एवं 1000 नए स्ट्रीट लाइट लगाने को लेकर प्रशासक से मिले पुरेंद्र

Adityapur:आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी 35 वार्ड में लगाए गए सभी खराब पड़े स्ट्रीट लाइट को मरम्मत करने एवं दुर्गा पूजा से पूर्व 1000 नए स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की मांग को लेकर आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय में प्रशासक रवि प्रकाश से आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह मिलेl

ये भी पढ़े: Adityapur RJD Meeting: विधानसभा और नगर निकाय चुनाव को लेकर राजद तैयार ,राज्य में दोबारा महागठबंधन की सरकार बनना तय :अर्जुन- पुरेंद्र

आदित्यपुर नगर निगम प्रशासक से मिलकर मांग रखते पुरेंद्र
पुरेंद्र नारायण सिंह ने पेयजल की समस्या के तत्काल समाधान हेतु और 50 डीप बोरिंग पाइपलाइन सहित कराए जाने की मांग की है। प्रशासक से अनुरोध किया कि सड़क, नाली, शौचालय, सामुदायिक भवन, पार्क, छठ घाट इत्यादि के लिए जनता से प्राप्त आवेदनों के आधार पर शीघ्रताशीघ्र प्राक्कलन बनाकर निविदा प्रकाशित की जाएlनगर निगम प्रशासक श्री रवि प्रकाश ने बतलाया कि स्ट्रीट लाइट रिपेयरिंग का काम प्रारंभ कर दिया गया हैl वर्तमान में एक टीम रिपेयरिंग का कार्य कर रही हैl शीघ्र ही स्ट्रीट लाइट रिपेयरिंग हेतु दो टीमों को लगाया जाएगाl उन्होंने यह भी बतलाया कि शीघ्र ही सभी वार्ड का सर्वे कराकर आवश्यकता अनुसार नए स्ट्रीट लाइट के लिए एक सप्ताह के अंदर निविदा प्रकाशित की जाएगीl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *