आदित्यपुर: वार्ड संख्या 18 स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क में बीते दिन देशभक्ति और उत्साह का अद्भुत नजारा देखने को मिला। निवर्तमान पार्षद रंजन सिंह के नेतृत्व एवं जनकल्याण केंद्र के तत्वावधान में आयोजित एक भव्य देशभक्ति कार्यक्रम ने पूरी कॉलोनी को एक सूत्र में पिरो दिया। कार्यक्रम की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी शामिल हुए।

सुबह झंडोतोलन से हुई गौरवमयी शुरुआत
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह वरिष्ठ समाजसेवी नगीना सिंह द्वारा गौरवपूर्ण ढंग से झंडोतोलन कर किया गया। तिरंगे को सलामी देने के साथ ही उपस्थित जनसमूह ने राष्ट्रभक्ति के गीतों के साथ माहौल को ऊर्जावान बना दिया।
बच्चों की प्रतिभा ने मोहा सबका मन
दिन भर चले इस उत्सव में बच्चों के लिए विशेष प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया:
* ड्राइंग प्रतियोगिता: जिसमें नन्हे कलाकारों ने अपनी कल्पनाओं को कैनवास पर उतारा।
* दौड़ प्रतियोगिता: बच्चों की शारीरिक दक्षता और खेल भावना का प्रदर्शन हुआ। इस पूरे आयोजन में लगभग 300 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शाम के सत्र में आयोजित डांस प्रतियोगिता ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

पुरस्कार वितरण और सम्मान
प्रतियोगिताओं के अंत में विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। पार्षद रंजन सिंह की समावेशी सोच को दर्शाते हुए, भाग लेने वाले प्रत्येक बच्चे को सांत्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया ताकि उनका आत्मविश्वास बना रहे।
वरिष्ठों ने की रंजन सिंह की सराहना
कार्यक्रम में नगीना सिंह, ए.के. श्रीवास्तव, बॉबी सिंह, विनोद सिंह, रमन कुमार, कमलेश कुमार, रमन चौधरी, सुपाल झा, अनीशा सिन्हा, बरजोराम हांसदा और गणेश कालिंदी समेत क्षेत्र के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल और अनुशासित आयोजन को देखकर कॉलोनी के बुजुर्गों ने रंजन सिंह के प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना की।








